दिर्घायु चूर्ण
दिर्घायु चूर्ण के गुण – यह उत्तम पौष्टिक, दुबले-पतले लोगों का वज़न बढ़ाने वाला, शक्ति देने वाला, नवयुवकों में बल-वीर्य, पॉवर-स्टैमिना बढ़ाने वाला, चिंता-तनाव, स्ट्रेस दूर करने वाला, दिल-दिमाग को ताक़त देने वाला, मेमोरी पॉवर बढ़ाने वाला, लिवर-स्प्लीन, किडनी को शक्ति देने वाला, पाचन शक्ति ठीक करने वाला, एंटी ऑक्सीडेंट और टॉनिक जैसे गुणों से भरपूर होता है.
Dirghayu Churna is herbal medicine and health supplement for all.
Dosage:
Adult- 2.5 to 5 gram twice daily with milk
Children- 1 to 2 gram twice daily with milk
Benefits: Helps to gain weight quickly without any side effects. This is best health supplement for all. Useful for men and women of all ages from 10 years to old age people. It strengthens liver, heart, brain, lungs, digestive system, nervous system and whole body.
Key Ingredients: Ghrit kumari, desi gehun, soyabean, sabut moong, sabut urad, shudh konch beej, shodhit ghughchi, safed musli, shatavar, beejband, utangan beej, vidhara, gokhuru, arjun antarchhal, asgandh, parsik yawani, majuphal, mochras, kayphal, talmakhana, salam panja, jayphal, akarkara, laung, dalchini, shudh shilajit, abhrak bhasma shatputi, mishri & deshi ghee.
दिर्घायु चूर्ण के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी हैं?
बिल्कुल नहीं, यह 100% सुरक्षित आयुर्वेदिक औषधि है जिसे जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है. इसके सेवन से किसी तरह का कोई भी साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है.
इसे कब तक लेना चाहिए? क्या इसे लेना छोड़ने के बाद दुबारा वज़न कम हो जायेगा?
इसे लगातार तीन से छह महिना या अधीक समय तक भी ले सकते हैं. यह पाचन शक्ति को ठीक कर स्थायी रूप से वज़न बढ़ाता है और हेल्थ इम्प्रूव करता है. इसका सेवन बंद करने पर भी दुबारा से वज़न कम नहीं होता है.
मेरा पहले से ही वज़न ज़्यादा है, क्या इसके सेवन मेरा वज़न और ज़्यादा नहीं बढ़ जायेगा?
बिल्कुल नहीं, यह मोटापा लाने वाली दवा नहीं है. जिनका वज़न सामान्य से कम होता है, यह उनका वज़न बढ़ाती है,मोटापा नहीं लाती बल्कि स्वस्थ होने तक ही वेट गेन होता है. अधीक वज़न वाले लोगों का वज़न कम करने में मदद करता है. यह BMI के अनुसार ही हेल्थ इम्प्रूव करता है.
इसे कौन लोग यूज़ कर सकते हैं?
10 साल से अधीक उम्र के लड़का-लड़की, महिला पुरुष सभी लोग इसका प्रयोग कर सकते हैं. सिर्फ़ मधुमेह या डायबिटीज के रोगी को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
दिर्घायु चूर्ण को किस मौसम में यूज़ नहीं करना चाहिए?
इसे हर मौसम में यूज़ कर सकते हैं. इसका बेजोड़ योग ठण्डा/गर्म या किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं करता है.
दिर्घायु चूर्ण के और क्या-क्या फ़ायदे हैं?
इसके फ़ायदे की बात करें तो यह बच्चे-बड़े, बूढ़े, नवयुवक, महिला-पुरुष सभी के लिए लाभकारी है.
- अगर आप दुबले-पतले हैं और तरह-तरह की दवा की खाने के बाद भी आप का वेट गेन नहीं होता और हेल्थ इम्प्रूव नहीं होता इसका सेवन करें. इसके सेवन से दुबले-पतले लोगों का वज़न बढ़ जाता है. लड़का-लड़की सभी इसका सेवन कर सकते हैं. याद रखें, मोटे लोगों का वज़न इसके सेवन से नहीं बढ़ता है.
- अगर आप नवयुवक हैं, पौरुष शक्ति की कमी है, शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, धात की समस्या, शुक्राणुओं की कमी जैसी कोई भी यौन समस्या है तो इसका सेवन अवश्य करें. यह आपकी हर तरह की मर्दाना कमज़ोरी दूर कर शुक्राणुहीनता को नष्ट करता है.
- इसी तरह महिला बाँझपन को भी दूर कर संतान प्राप्ति में मदद करता है. महिलाओं की पीरियड रिलेटेड प्रॉब्लम को दूर कर कंसीव करने के हेल्प करता है. कमर दर्द, धातरोग या ल्यूकोरिया को दूर करता है और महिला के स्वस्थ और सुन्दरता को बढ़ाता है.
- यदि आप किशोर हैं या आपकी उम्र दस-बारह साल से अधीक है और आप स्टूडेंट हैं तो भी इसका सेवन करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से मेमोरी पॉवर और सिखने की क्षमता बढ़ती है और आप हर एग्जाम में फर्स्ट आ सकते हैं क्यूंकि इसमें मिलाई गयी जड़ी-बूटियां दिमाग तेज़ करती है, सिखने की क्षमता, मेमोरी पॉवर और बुद्धि बढ़ाती है.
- अगर आप की उम्र ज़्यादा है 40+ क्रॉस कर चुके हैं या फिर आप वृद्ध व्यक्ति के श्रेणी में आते हैं तो भी इसका सेवन करें. इसके इस्तेमाल से बुढ़ापे के रोग आपके पास नहीं आएंगे जैसे जोड़ों का दर्द, चलने-फिरने में तकलीफ होना, भूख की कमी, कमजोरी, साँस की समस्या या अस्थमा और बुढ़ापे के दुसरे रोग. इसका इस्तेमाल करने से आपको बुढ़ापे में हाँथ में कभी लाठी या स्टिक आने नहीं देगा.
Kishore Kumar haryana –
Bejod! Yah sabse cheap and best dava hai. Mai ise 3 month se use kar raha hun aur meri sari problem door ho gayi. thank you very much for this medicine.
mohan lal –
नमस्कार सर, आपकी सलाह के अनुसार इसका सेवन कर रहा हूँ, भुख खुलकर लग रही है कब्ज़ दूर हो गयी और स्वास्थ में सुधर हो रहा है. मैं तरह-तरह की औषधि लेकर थक चूका था पर इसके प्रयोग से मैं बहुत खुश हूँ. आपका आभारी- मोहन लाल
Rajan –
Ye dawa bahut achi hai Mai 1 mahine se le raha hu bahut achi dawa hai